रिखोला सिंह लोधी
गढ़वाल राज्य के वीर ''भड़" (सेनानायक) लोधी रिखोला।
वीर सेनापति लोधी राजपूत रिखोला[सम्पादन]
गढ़वाल राज्य के माली और जवारी की जागीरदारी रिखोला लोधी के परिवार के हाथों में ही थी। वीर लोधी रिखोला गढ़वाल नरेश राजा महीपत शाह का चतुर साहसी वीर सेनानायक था। राजा महीपतशाह ने सन् 1629 से 1646 तक गढ़वाल क्षेत्र पर शासन किया। यह सूर्यवंशी क्षत्रिय वंश से संबंध रखते हैं तथा यह इतने वीर थे कि पूरे उत्तराखंड में इनकी वीरता के किस्से आज भी सुने जा सकते हैं नजीबुद्दौला के किले से दरवाजा उखाड़ कर यह गढ़वाल क्षेत्र के रिखणीखाल ले गए थे तथा जहांगीर इनकी वीरता से इतना खुश था कि उन्होंने वीर सेनापती लोधी रिखोला जी को अपना सेना नायक बनाने का आमंत्रण दिया तथा अपने महल में रहने के लिए कहा परंतु उन्होंने अस्वीकार कर लिया,उन्होंने कहा था की उनका जन्म गढ़ के रक्षा के लिए हुआ हे और वो वही करेंगे मरते दम तक.
सन्दर्भ[सम्पादन]
This article "रिखोला सिंह लोधी" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:रिखोला सिंह लोधी.