सच्चाईयाँ समाचार
सच्चाईयाँ समाचार पत्र एक हिंदी दैनिक अखबार है जिसकी स्थापना 1994 में श्री मदन गोपाल द्वारा कि गई।इस समाचार पत्र काे निकालने का उद्देश्य समाज मे छुपी बुराइयों व मजकमो व गरीबो पर होने वाले अत्याचार को उजागर करना है और सरकार की बनाई जाने वाली नीतियां जिसका सरोकार जनता से रहता है को जनता तक पहुंचना ताकि जनता उसका लाभ उठा सके।
सच्चाईयाँ समाचार पत्र द्वारा शिक्षा अधिकारी अधिनियम ( write to Education ) पर कार्य कर उसे उत्तर प्रदेश में लागू कराया और इसे सम्बन्ध में सरकार को सरकुलर जारी करने पर मजबूर कर दिया । आज सच्चाईयाँ समाचार पत्र के प्रयास से ही हजारों बच्चों का दाखिला write to Education के तहत किया जाता है।सच्चाईयाँ समाचार पत्र अपने प्रकाशन में सभी तरह के मुददा उठाता है । चाहे व मुददा सामाजिक,राजनीतिक,न्यायिक व समाज में किसी मज़रूम के ऊपर हुए अत्याचार से संबंधित ही क्यों ना हो
सच्चाईयाँ समाचार पत्र निर्डरता, निक्षपक्षता के साथ कार्य करता है । और सरकार व जनता दोनों की ही आवाज उठाता है ।
This article "सच्चाईयाँ समाचार" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:सच्चाईयाँ समाचार.