कमलेश पंचाल
शिक्षा[सम्पादन]
कला में स्नातकोत्तर (लोक प्रसाशन) महर्षि दयानंद
विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा)
कानून में स्नातक (एल.एल.बी.) महर्षि दयानंद
विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा)
स्नातकोत्तर डिप्लोमा (श्रम कानून)
पद/कार्यभार :[सम्पादन]
प्रदेश उपाध्यक्षा, हरियाणा महिला कांग्रेस (हाल)
अध्यक्षा, हरियाणा राज्य महिला आयोग (2014 से 2017)
प्रदेश संयुक्त सचिव, लीगल सैल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस(2003
से 2006)
सदस्य, किशोर न्यायिक बोर्ड, सोनीपत (2006 से 2012)
प्रदेश महासचिव, हरियाणा महिला कांग्रेस (2015 से 16) (बीजेपी
सरकार में हरियाणा राज्य महिला आयोग से अध्यक्षा पद से
हटाये जाने व उच्च न्यायालय के आदेश के बाद महिला आयोग
का कार्यभार सँभालने तक)
सक्रियता:-[सम्पादन]
सक्रिय सदस्य, एन.एस.यु.आई. (1990 से)
सदस्य जिला बार रोहतक (1993 से)
राजीव गाँधी पंचायती राज (प्रथम चरण सन1994) में जिला
परिषद् का चुनाव लड़ा
क्रांति पद यात्रा में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश
कांग्रेस के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया (1999)
महिलाओ, बच्चो को न्याय हेतु व समाजसेवा में 1990 से आज
तक कार्यरत
अपने क्षेत्र में विपक्षी पार्टी की सरकार होने के समय-समय पे
विभिन्न मुद्दों पे विरोध प्रदर्शन करवाना और ज्ञापन देना
विभन्न मुद्दों पे टीवी चैनलों की डिबेट में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी
सामान्य ज्ञान:[सम्पादन]
2
भारतीय राजनीति , भारतीय कानून व लोक प्रसाशन की गहन जानकारी
।
सामाजिक:[सम्पादन]
28 वर्षो से पिछड़ा वर्ग, दलित व
अल्पसंख्यको के उत्थान के लिए प्रयासरत,
व कोर्ट परिसर में गरीबो की वकील के नाम
से प्रशिद्ध
अत्याचार से पीड़ित महिला व गरीब व्यक्तियों की
निशुल्क अधिवक्ता
अध्यक्ष Anti-cruelty organization
क़ानूनी सलाहकार, दर्जनों समाजसेवी संथाओ में
एक माह में कम से कम 10 गावों में जाकर
महिलाओ व पुरुषो से विचार विमर्श व निशुल्क
परामर्श देना
हरियाणा की कई सामाजिक संस्थाओ के कार्यक्रमों
में विशेष भागीदारी
माह में कम से कम एक बार अपने कर्मठ पार्टी
कार्यकर्ताओ से रु-ब- रु होना व उनका हर प्रकार से
सहयोग करना
3
पारिवारिक पृष्ठभूमि/विशेष जानकारिया :[सम्पादन]
श्री मति कमलेश पंचाल का जन्म 02 मई 1968 को हरियाणा राज्य में जिला रोहतक के किलोई गाव में एक
सैनिक परिवार में हुआ। देश भक्ति से ओत –प्रोत श्री मति कमलेश पंचाल के पिता श्री सुल्तान सिंह ने सभी
भाई बहनों के अन्दर देश भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी और 4 पुत्रिया होने के बाद
भी चारो पुत्रियों को उच्च शिक्षा प्रदान करवाई और 4 पुत्रियों व 3 पुत्रो सभी को
कानून की शिक्षा दिलवाई। इसके साथ-साथ श्री मति कमलेश पंचाल के पिता ने बचपन से उन्हें कांग्रेसी
विचारधारा से जोड़े रखा ताकि हम देश का भला चाहने वाली व सबको समान नजर से
देखने वाली कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को अच्छी तरह समझ सके।शिक्षा पूरी करने के
बाद श्री मति कमलेश पंचाल जिला कोर्ट रोहतक में एक अधिवक्ता के तोर पर सन 1993 में प्रैक्टिस शुरू
की जो आज भी जारी है।
दिनाक 24 जनवरी 1996 में श्री मति कमलेश पंचाल शादी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मांगे राम पंचाल के
सुपुत्र श्री सुदर्शन पंचाल से हुई उनके पति एक दूरदर्शी सोच के स्वामी होने के साथ –साथ
शिक्षा विभाग हरियाणा में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित व अग्रेजी के अध्यापक
है वे कानून में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त है। श्री सुदर्शन पंचाल हमेशा समाज सेवा व राजनीती
के कार्यो में कमलेश जी का भरपूर सहयोग करते है और इसके साथ-साथ उनके द्वारा लिए गये
राजनितिक फैसलों में कभी हस्तक्षेप नहीं करते। एक स्वतन्त्रता सेनानी के परिवार में
जन्म के कारण श्री सुदर्शन पंचाल जी भी बचपन से कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े है।
दिनाक 22 मई 2014 को हरियाणा सरकार द्वारा श्री मति कमलेश पंचाल को हरियाणा राज्य महिला आयोग
की अध्यक्षा नियुक्त किया गया। परन्तु हरियाणा में बीजेपी सरकार आते ही बीजेपी
सरकार ने तुरंत प्रभाव से उन्हें दिनाक 05 अगस्त 2015 को हटा दिया गया था। जिसमे
उन्होंने हार नहीं मानी और बीजेपी सरकार के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय पंजाब एव हरियाणा में एक
याचिका दायर की जिसपे माननीय उच्च न्यायालय में कार्यवाही करते हुए बीजेपी सरकार
के मुझे पद से हटाने के आदेश को स्टे लगा दिया और दिनाक 17 मई 2016 को किये
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश में बीजेपी सरकार के फैसले को अवैध घोषित करते
हुए उन्हें दोबारा हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा नियुक्त कर दिया गया ।
इस सम्बन्ध में बीजेपी सरकार ने श्री मति कमलेश पंचाल को हटाने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक गए
मगर इस सम्बन्ध में बीजेपी सरकार को मुह की खानी पड़ी थी।
स्वभाव :[सम्पादन]
4
श्री मति कमलेश पंचाल जी स्वभाव से मिलनसार अनुकूली, प्रतिकूल परिस्थितियों में स्थिर रहती है , और एक त्वरित
शिक्षार्थी भी है । वे चुनौतियों और हमेशा नई चीजें सीखने के लिए त्यार रहती है । वे आधुनिक
राजनीति का अच्छा ज्ञान रखती है और आज के दौर में हर वर्ग को कांग्रेसी विचारधारा के
साथ जोड़ने में निपुर्ण है ।
This article "कमलेश पंचाल" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:कमलेश पंचाल.