You can edit almost every page by Creating an account. Otherwise, see the FAQ.

टचनागरी

EverybodyWiki Bios & Wiki से
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

चित्र:टचनागरी.jpg
टचनागरी कुंजीपटल का स्क्रीनशॉट

टचनागरी किसी भी प्रकार के टच डिवाइस यथा टचस्क्रीन फोन, पीडीए, आइपॉड टच, आइपैड, टैबलेट पीसी आदि पर हिन्दी लिखने हेतु एक ऑनलाइन सॉफ्ट वर्चुअल कीबोर्ड है। इसे ब्राउजर के जरिये किसी भी टच डिवाइस पर प्रयोग किया जा सकता है। कीबोर्ड के प्रयोग द्वारा हिन्दी सामग्री लिखने के बाद उसे कॉपी करके वेब पर कहीं भी प्रयोग किया जा सकता है। बिना हिन्दी इनपुट व्यवस्था वाले डिवाइसों के लिये यह विशेष उपयोगी है।

कुंजीपटल खाका[सम्पादन]

टचनागरी हिन्दी के मानक कुंजीपटल लेआउट इनस्क्रिप्ट पर आधारित है। ऑनस्क्रीन कुंजीपटल होने के लिहाज से सरलता हेतु इसमें कुछ संशोधन किये गये हैं। यह कुंजीपट ऑनस्क्रीन है तथा वर्ण, चिह्न आदि सामने दिखते हैं इसलिये कुंजियों की स्थिति याद नहीं रखनी पड़ती तथा थोड़े प्रयोग के बाद ही काफी गति हो जाती है।

कुंजीपट में बांई तरफ सामान्य अवस्था में मात्रायें तथा शिफ्ट अवस्था में उनके सापेक्ष स्वर हैं तथा दांई तरफ व्यंजन हैं। हर व्यंजन के साथ शिफ्ट अवस्था में उसका महाप्राण (aspirated) साथी है। सबसे ऊपर की पंक्ति में संयुक्ताक्षर हैं, सबसे नीचे स्थित “१२३” नामक कुंजी दबाकर इनके स्थान पर हिन्दी अंक आ जाते हैं। संस्कृत तथा कुछ विशिष्ट वैदिक चिह्नों को संस्कृत नामक कुंजी को दबाकर सामान्य तथा शिफ्ट अवस्था में प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अक्सर प्रयोग होने वाले अंग्रेजी/रोमन चिह्नों Symbols नामक कुंजी से सामान्य तथा शिफ्ट अवस्था में प्राप्त किये जा सकते हैं। इसमें लगभग सभी चिह्न सम्मिलित किये हैं। कीबोर्ड सरल है जिससे प्रयोक्ता थोड़े प्रयोग के बाद ही आसानी से अभ्यस्त हो सकेंगे।

टिप्स[सम्पादन]

ऍण्ड्रॉइड[सम्पादन]

अधिकांश ऍण्ड्रॉइड स्मार्टफोनों में अब अन्तर्निर्मित हिन्दी कीबोर्ड आ चुके हैं। इनमें इस कीबोर्ड औजार का उपयोग उन वर्णों को टंकित करने के लिये किया जा सकता है जो कि अन्तर्निर्मित कीबोर्ड में नहीं हैं। ऍण्ड्रॉइड पर यह क्रोम ब्राउजर तथा यूसीवेब में अच्छी प्रकार कार्य करता है।

सिम्बियन[सम्पादन]

  • सिम्बियन स्मार्टफोनों में यह कीबोर्ड ऑपेरा मोबाइल ब्राउजर के साथ सर्वश्रेष्ठ कार्य करता है। बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस पर यह कीबोर्ड पूरा फिट आ जायेगा, छोटी स्क्रीन पर स्क्रीन साइज के लिहाज से जूम सैटिंग करें। सामान्य फोनों पर यह औजार ऑपेरा मोबाइल में लैण्डस्केप मोड में सर्वश्रेष्ठ दिखता है। यदि पूरा फिट न आये तो ऑपेरा की सैटिंग्स में “मोबाइल व्यू” तथा “फुलस्क्रीन” ऑन करें तथा जूम लैवल २०० से ३०० प्रतिशत के बीच सैट करके देखें। नोकिया ५२३०, ५२३३, ५२३५ तथा ५८०० आदि पर यह २०० प्रतिशत जूम पर सही दिखता है।
  • ऑपेरा मिनी/मोबाइल में टैब तथा स्पीड डायल सुविधा होती है। टचनागरी को स्पीड डायल पर सैट करके रखें, जब भी हिन्दी लिखने की आवश्यकता हो स्पीड डायल से इसे एक टैब खोलकर रखें तथा हिन्दी लिख एवं कॉपी कर अन्य टैब्स में वाँछित जगह पर प्रयोग (पेस्ट) करते रहें।
  • टैक्स्ट बॉक्स से पूरा टैक्स्ट कॉपी करने हेतु स्टायलस को बॉक्स के ऊपर दबायें तथा पॉप-अप मैन्यू में से कॉपी चुनें। यदि चुनिन्दा टैक्स्ट कॉपी करना हो तो पहले बॉक्स के अन्दर क्लिक कर टैक्स्ट चुनें।
  • बॉक्स में हिन्दी लिखते समय बीच में अंग्रेजी लिखनी पड़े तो टैक्स्ट बॉक्स के अन्दर क्लिक करें। इससे ऑपेरा का डिफॉल्ट कीबोर्ड आ जायेगा, अंग्रेजी लिखने के बाद टाइटल बार में Done पर क्लिक करे दें, अब दोबारा हिन्दी लिखना जारी कर सकते हैं।
  • कुंजीपट बटन छोटे होने की वजह से अंगुली की बजाय यह स्टायलस के साथ शायद बेहतर कार्य करेगा, बाकी अधिक फोन की प्रकृति पर निर्भर करता है।

ज्ञात कमियाँ[सम्पादन]

  • इस कुंजीपटल से केवल पंक्ति के अंत में लिखा या मिटाया जा सकता है, पंक्ति (बॉक्स) के बीच में क्लिक करके संशोधन नहीं हो सकता। अतः लिखते वक्स यदि कोई गलती हो तो BkSpc कुंजी से तुरन्त सुधार लें। यदि किसी कारण से बाद में बीच में कुछ बदलना पड़े तो बॉक्स के बीच में क्लिक करके ऑपेरा वाले डिफॉल्ट कीबोर्ड की सहायता से कुछ हद तक संशोधन हो सकता है।
  • रजिस्टिव स्क्रीन पर ध्यान दें कि कई बार हल्का क्लिक होने पर अक्षर नहीं छपता, वैसे यह कीबोर्ड की नहीं रजिस्टिव स्क्रीन की कमी है।

इन्हें भी देखें[सम्पादन]

बाहरी कड़ियाँ[सम्पादन]


This article "टचनागरी" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:टचनागरी.



Read or create/edit this page in another language[सम्पादन]