डॉ. अजीज खान
डॉ. अजीज खान (जन्म 3 जनवरी, 1971) वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता हैं। वह 2012 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से पीस पार्टी के उम्मीदवार भी रह चुके हैं। वह अध्यापन के पेशे से जुड़े रहे हैं और मशहूर शिक्षाविद हैं।
डॉ. अजीज खान ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पीस पार्टी से की और वे पीस पार्टी के प्रवक्ता एवं महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली और कोआर्डिनेटर व अन्य पदों पर रहते हुये पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। डॉ. अजीज खान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं ।
व्यक्तिगत जीवन[सम्पादन]
डॉ. अजीज खान का जन्म ग्राम- गोकुला माफ़ी, पोस्ट- बड़हरा, भिटौरा, विधानसभा - उतरौला, लोकसभा श्रावस्ती, जिला-बलरामपुर , उत्तर प्रदेश में हुआ। डॉ. अजीज खान राजा उतरौला मुमताज़ अली खाँ के परपौत्र हैं। इसके बावजूद शुरुआत से ही उनके अंदर खुद से कुछ करने के जज्बे ने उनका जीवन संघर्षपूर्ण बना दिया। शिक्षा को लेकर उनके अंदर शुरुआत से ही जुनून था। वह प्रतिदिन 10 किमी की दूरी तय करके पैदल स्कूल जाते थे और इतनी ही दूरी तय करके स्कूल से घर वापस लौटते थे। पढ़ाई के दौरान डॉ॰ अजीज खान को तमाम पारिवारिक मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होने अपने संघर्ष को कम नहीं किया। इंटर की परीक्षा पास करने के बाद डॉ॰ अजीज खान लखनऊ चले आए और यहीं से उनके संघर्षशील जीवन को एक नया आयाम मिला।
पढ़ाई में जबर्स्दस्त रुचि और टैलेंट होने के चलते डॉ॰ अजीज खान ने इंटर पास करने के बाद ही आईआईटी के कम्पटीशन की तैयारी करने वाले बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया । तत्पश्चात उनकी क्षमता का लोग लोहा मानने लगे और उनकी प्रसिद्धि बढ़ती चली गयी ।
इसके बाद डॉ॰ अजीज खान ने इंजीनियरिंग के बच्चों के लिए कोचिंग खोली। इस दौरान कोचिंग के प्रचार-प्रसार के लिए वह खुद साइकिल पर पेंट का डिब्बा लादकर खुद वालपेंटिंग करके कोचिंग का प्रचार करते थे । इसके बाद धीरे-धीरे उनकी प्रसिद्धि और बढ़ी । आज डॉ॰ अजीज खान लखनऊ के जाने-माने शिक्षाविद हैं और उन्होने गणित की तमाम पुस्तकें लिखी हैं जिसे पढ़कर छात्र आईआईटी जैसे टॉप ग्रेड की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं।
इसके साथ ही डॉ. अजीज खान शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा में गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए रियायती दरों पर कई संस्थान लखनऊ एवं अन्य जिलों में चला रहे हैं।
This article "डॉ. अजीज खान" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:डॉ. अजीज खान.