तारिक अहमद लारी
तारिक अहमद लारी ( 9 जून 1975 ) वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता हैं।[१] फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली जीत के बाद मायावती-अखिलेश की एक साथ फोटो वाले पोस्टर को लेकर तारिक अहमद लारी खासा चर्चा में रहे। फिलहाल वह टीवी चैनलों में समाजवादी पार्टी का जबर्दस्त तरीके से पक्ष रखते हुए दिखते हैं।[२]
राजनीतिक कॅरियर[सम्पादन]
तारिक अहमद लारी एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। साल 1998 से 2002 तक उन्होंने मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव, प्रमुख सचिव और उपाध्यक्ष के पदों पर कार्य करते हुए पार्टी को बढ़ाने का कार्य किया।
शिक्षा[सम्पादन]
तारिक अहमद लारी ने स्नातक तक की पढ़ाई की है। साथ ही वह एलएलबी डिग्रीधारक भी हैं।
व्यक्तिगत जीवन[सम्पादन]
तारिक अहमद लारी का जन्म 9 जून 1975 को लखनऊ में हुआ। वह मूलतः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार कस्बे के रहने वाले हैं लेकिन बचपन से लेकर उनका अब तक का जीवन लखनऊ में ही बीता। वह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे, जिसके चलते उनके घर पर राजनीतिक माहौल रहता था।
उनके पिता मुसीर अहमद लारी जनता दल के स्थापना सदस्यों में शामिल हैं। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और पूर्व उपराष्ट्रपति कृष्णकांत से उनके पारिवारिक रिश्ते थे। तारिक अहमद लारी के चाचा मुलायम सरकार के दौरान विधानपरिषद सदस्य रहे। साथ ही उनके एक चाचा बसपा से विधायक रह चुके हैं। साथ ही उनके दादा लार से चेयरमैन रह चुके हैं।
सन्दर्भ[सम्पादन]
बाहरी कड़ियाँ[सम्पादन]
फेसबुक https://www.facebook.com/tariqahmadlariofficial/
टिवीटर https://twitter.com/tariqahmadlaris
This article "तारिक अहमद लारी" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:तारिक अहमद लारी.