त्यागी ब्राह्मण युवा मंच
यह एक सामाजिक संगठन है।जो कि समाज के उत्थान एवं उसमें व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। संगठन के कार्यों के अंतर्गत युवाओं को समाज के बारे में जानकारी देना तथा अपने इतिहास से अवगत कराना है,जिससे कि युवा वर्ग अपने समाज के बारे में जान सके तथा उससे जुड़ सके। इसके साथ ही समय समय पर धार्मिक कार्यों का आयोजन करना,तथा सामाजिक बंधुओं को संगठित करना संगठन का प्रमुख कार्य है। जिससे कि समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा सके।जिससे कि सभी लोग सशक्त होकर समाज को उन्नति के शिखर पर ले जा सके। तथा आने वाली पीढ़ियों को एक सामाजिक,सभ्य और सुशिक्षित परिवेश प्रदान कर सकें।
जय गालव जय परशुराम
This article "त्यागी ब्राह्मण युवा मंच" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:त्यागी ब्राह्मण युवा मंच.