पिन्टू कुमार वर्मा
पिन्टू वर्मा -(जन्म ७ अगस्त १९९८,लोलेसरा जिला बेमेतरा[१] छत्तीसगढ़ भारतीय गणराज्य) एक व्यंग चित्रकार और कार्टूनिस्ट है ।एक अध्ययनरत छात्र है जो कला संकाय में राजनिति विज्ञान का छात्र है अब आपने छात्र जीवन में विभिन्न विषयों पर अपना कार्टून प्रतिपादित किया है ,सोशल मीडिया के माध्यमों प्रकाशित किया है । जालस्थल:- bmtpintuverma.simplesite.com[२]
शिक्षा - आपने शुरूआती शिक्षा अपने गांव के शासकीय स्कूल और शासकीय माध्यमिक विद्यालय से किया है । वहीं हाई स्कूल (इंटरमीडिएट) की शिक्षा शास. बालक उच्चतर विद्यालय बेमेतरा से किया है ।वहीं बाद में आपने कम्यूटर के प्रति रूचि के कारण समाधान निजी आईटीआई से कोपा में एक का डिप्लोमा कोर्स किया है ।
अभी आप अपने कार्टुन विथ पीके [३] ब्लाग के माध्यम से प्रकाशित करते हैं ।आपका विभिन्न विषयों पर अपना ब्लाग लेखक का कार्य करते हैं । जिसमें प्रमुख रूप से ब्लाग विथ पीके[४] ,द पालिटिकल पीके[५] ,एवं चित्र संग्रह आर्ट आफ पिन्टू वर्मा [६] है ।
राजनितिक विचार - राजनीति लोगों के समस्या और जन चेतना के लिए है । ना कि समाज और शोषण का कारक है परन्तु आज शब्द को दूषित करने से कोई नही चुकते है ,चाहे वे जनता हो ,राजनेता हो ,राजनीति विज्ञान के छात्र हो । उसी प्रकार कार्टून एक विधा और संस्कृति अपने बात लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य प्रेरणा के लिए अनिवार्य है ,इसमे विभिन्न कारक हो सकते है ।कार्टून समस्या का समाधान है विचार विकास है । हम समस्या साथ विकास लाते है ।
बाहरी लिंक:-
- पेज फस्ट[७]
This article "पिन्टू कुमार वर्मा" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:पिन्टू कुमार वर्मा.