प्राचीन शिव मंदिर बलकुदरा
प्राचीन शिव मंदिर बलकुदरा
प्राचीन शिव मंदिर बलकुदरा जो झारखंड राज्य के रामगढ़ जिले की बलकुदरा ग्राम पुराना टोला में स्थित हैl रामगढ़ पतरातु रांची स्टेट हाईवे (SH2) से महज 850 मीटर की दूरी पर अवस्थित है| मंदिर अपनी प्राचीनतम और रमणीक प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध हैl यहां सावन के महीना में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव को जल अभिषेक करने आते हैl
किविंदितियां
भगवान शिव को समर्पित प्राचीन शिव मंदिर बलकुदरा का एक सुंदर एवं समृद्धि ऐतिहासिक अतीत हैl
1963 ईस्वी में बलकुदरा में एक भी मंदिर का उल्लेख नहीं मिलता हैl इससे पूर्व धार्मिक गतिविधियां जैसे पूजा-पाठ व वर्त अनुष्ठान मंदिरों के अभाव में संभवतः इस क्षेत्र में कम ही देखने को मिलती थी. किंतु तारा देवी एक महान शिव भक्त जो नित्य प्रातः उठकर समीप के गांव जयनगर के शिव मंदिर मे पूजा अर्चना करने जाया करती थीl उस समय का रास्ता कच्ची और चुनौतीपूर्ण थीl लेकिन रास्ता और भी कठिन तब हो जाया करती जब बारिश के मौसम में रास्ते में आने वाली नदियों में काफी उफान हो जाती जिसके कारण महादेव के पूजा अर्चना में तारा देवी को काफी हताश और निराश हो जाना पड़ता जिस कारण वे अपने पति (लखनलाल साहू ) को बताई और बोली कि हमारे ग्राम में एक भी मंदिर नहीं है हमें सभी की सहमति से एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण करना चाहिए इसके बाद कुछ दिन पश्चात गांव वालों की आपसी सहमति और सहयोग के बाद एक सार्वजनिक शिव मंदिर का स्थान सुनिश्चित कर लखन लाल साहू ने प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण के लिए अपने पत्नी के साथ तथा गांव वालों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर शिव मंदिर का न्यू रखा मंदिर बनाना(1976 ईस्वी)में प्रारंभ हुआ कुछ महीनों में प्राचीन शिव मंदिर बनकर बलकुदरा के पावन धरती में समर्पित हो गया तब से इस मंदिर को श्रीमती तारा देवी ने आजीवन अपनी भक्ति भाव और समर्पण से पूजा करती रही जिसके कारण इस मंदिर के प्रमुख आराध्य श्री शिव को तारणहार महादेव नाम पढ़ा इसी कारण मंदिर को तारणहार मंदिर भी कहा जाता है महादेव सभी के जीवन में आई समस्त कठिनाइयों को तारते हैंl इस मंदिर के निर्माण में मुख्य रूप से तन मन और धन से सहभागी रहे(अध्यक्ष-लखन लाल साहू ,कोषाध्यक्ष-रामसेवक साहू ,सचिव-रघुनंदन साहू)l
This article "प्राचीन शिव मंदिर बलकुदरा" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:प्राचीन शिव मंदिर बलकुदरा.