बालेन्दु शर्मा दाधीच
बालेन्दु शर्मा दाधीच (Balendu Sharma Dadhich) भारतीय भाषाओं के लिए कार्यरत तकनीकविद और पूर्व संपादक हैं। वर्तमान में वे माइक्रोसॉफ़्ट में भारतीय भाषाओं के प्रभारी हैं। श्री दाधीच को हिंदी की तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों 2015 में प्रतिष्ठित 'आत्माराम पुरस्कार' प्राप्त हो चुका है। पूर्व में इसरो के पूर्व चेयरमैन एमजीके मेनन, पद्म विभूषण जयंत विष्णु नार्लीकर और प्रसिद्ध विज्ञान लेखक गुणाकर मुले भी आत्माराम पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। श्री दाधीच ने 'तकनीकी सुलझनें' नामक पुस्तक लिखी है।
This article "बालेन्दु शर्मा दाधीच" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:बालेन्दु शर्मा दाधीच.