रूबिका लियाक़त
रूबिका लियाक़त का जन्म 18 अप्रैल को उदयपुर शहर, राजस्थान राज्य, हिंदुस्तान में हुआ था। रुबिका लियाकत मुस्लिम समुदाय से तालुकात रखती है और इस्लाम मजहब को मानती हैं। यह पेसे से जर्नलिस्ट और न्यूज़ एंकर हैं। इनकी राशि का नाम मेश है।
इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई St. Gregorios Senior Secondary School, Udaipur से और कॉलेज की पढ़ाई University of Mumbai से की है। रुबिका लियाकत ने Bachelor of Mass Media (Journalism) कोर्स किया है।
रूबिका लियाक़त की लंबाई 5 फुट 6 इंच है और इनका वजन 60 किलो है। इनके बालों का कलर ब्लैक है इनकी आंखों का रंग भी ब्लैक है इनके चेहरे का रंग गोरा है। रुबिका लियाकत शादीशुदा है। इनके मियां का नाम नावेद कुरैशी है। वह भी एक जनर्लिस्ट है। इनकी शादी 28 अप्रैल 2012 को हुई थी
रूबिका लियाक़त ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एंकर चैनल 24 में उदयपुर, राजस्थान में की थी। 3 महीने तक चैनल 24 में काम करने के बाद रुबिका लियाकत ने यह नौकरी छोड़ दी और ज्यादा मौके के लिए दिल्ली की ओर चल पड़ी। 3 साल तक नौकरी ढूंढने के बाद रुबिका लियाकत को लाइव इंडिया न्यूज़ में मौका मिला। रूविका लियाकत अक्सर टेलीविजन चैनल डिबेट में राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक मुद्दे उठाती रहती हैं।
वर्तमान में रूबिका लियाक़त भारत के लोकप्रिय टेलीविजन चैनल जी न्यूज़ में बतौर जर्नलिस्ट और एंकर के तहत काम कर रही हैं। यह रोज शाम को 5:00 बजे आपको " ताल ठोक के " कार्यक्रम में डिबेट करती हुई दिखाई दे सकती है। रुबिका लियाकत की पर्सनल इनकम का मुख्य जरिया इनकी नौकरी ही है।[१][२][३]
सन्दर्भ[सम्पादन]
This article "रूबिका लियाक़त" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:रूबिका लियाक़त.