लोहार विकास मंच
लोहार विकास मंच स्थापना बिहार के कई संस्थाओ की मरियल स्थिति को देखते हुए भोजपुर जिला जहा के वीर बाँकुरे कुँवर सिंह 1942 के शहीद आकिलि देवी एव सीतल लोहार है उस जिला के आरा नगर में श्री राज किशोर शर्माएवं प्रफेशर स्वी रामेश्वर शर्मा के द्वारा किया गया। और ये संस्था 06/09/1950 में प्राप्त समिधनिक अधिकार अनुसूजीत जनजाति के लिए लड़ाई में सहियोग करना चालू किया। और उस वक्त से ये संस्था आरा में ही संचालित रही। जो कि संवेधानिक अधिकार में सफलता नही मिलने के बाद 2006 में राजनीतिक रूप से प्रथम बार लोहार समाज को लेकर धरना प्रदर्सन का काम किया। आरक्षण का मामला गड़बड़ा गया तात पश्चात जो लोग प्रदेश का नेतात्यु करते थे वो इस मुद्दे को छोड़ छाड़ कर बैठ गए। तात्या पस्चात विश्वकर्मा शक्ति मंच के द्वारा राजेन्द्र विश्वकर्मा एव डॉ सत्यानंद विश्वकर्मा द्वारा ये विडा उठाया गया।जो 2009 तक कार्यक्रम चलने के बाद आरक्षण में सफलता नही मिली 2010 से 12013 तक ये मामला समाप्त होगया कोई भी लोहार नेता या संगठन इस मुद्दे पर बोलने के तैयार नही था। बहोत से लीडर बोलने लगे बालू से तेल नही निकलता जो समाज के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो गई।जिसे देख कर लोहार विकास मंच के जिला अध्यक्ष श्री राज किशोर शर्मा ने संकल्प लिया इस लड़ाई को लड़ने के लिए लोहार विकास मंच को राज्य स्तरीय संगठन 2014 में बनाया गय। इसके अध्यक्ष श्री राज किशोर शर्मा उपाध्यक्ष श्री देवेंदर कुमार शर्मा महासचिवश्री पर्मेश्वर विश्वकर्मा कोष अध्यक्ष श्री बबलू विश्वकर्मा तत्वधान में आरक्षण के लड़ाई को सम्पन किया गया।
This article "लोहार विकास मंच" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:लोहार विकास मंच.