You can edit almost every page by Creating an account. Otherwise, see the FAQ.

श्री बंगला का बालाजी

EverybodyWiki Bios & Wiki से
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

श्री बंगला का बालाजी जाचास[सम्पादन]

प्रस्तावना[सम्पादन]

भारत के प्रांत राजस्थान में शेखावाटी एक प्रमुख क्षेत्र है. इसका अतीत बड़ा ही गौरवशाली रहा है. शेखावाटी मैं 3 जिले चूरु, झुंझुनू और सीकर आते हैं. सीकर जिले के दक्षिण पश्चिम में लगभग 25 किलोमीटर दूर जाचास ग्राम अवस्थित है. इसी गांव से थोड़ी दूर पर यह मंदिर स्थित है. यहां जाने के लिए कोटपूतली से कुचामन मेगा हाईवे पर सीकर से 24 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में रघुनाथपुरा नाम का स्टैंड है और वहीं पर बालाजी का भव्य गेट बना हुआ है.

उसी गेट के अंदर से लगभग सवा किलोमीटर दूर यह मंदिर बना हुआ है. रास्ता आगे जाचास ग्राम तक जाता है।

रघुनाथपुरा स्टैंड पर बना गेट
मुख्य द्वार
मंदिर का इतिहास[सम्पादन]

  यह मंदिर बहुत पुराना है.  यहां के पुजारी श्री नारायण लाल रणवा  व अन्य वयोवृद्ध व्यक्ति इसे [[१]] वर्ष पुराना मानते हैं.   उस समय यह एक छोटा मंदिर था व जाने वाले राहगीर यहां पूजा अर्चना करते थे.  इसके बाद में एक चरणबद्ध  क्रम से इसका निर्माण हुआ है.  जिसमें आसपास के निवासियों का प्रमुख योगदान रहा है.  इसे इस सारणी द्वारा समझा जा सकता है.  राजस्व रिकॉर्ड में भी इसका अलग खसरा नंबर दिया हुआ है.  इसके चारों ओर रणवा जाट के खेत है.  इन्होने मंदिर निर्माण में  जमीन में अन्य तरीके से पर्याप्त सहयोग दिया है.

बाहर का दृश्य
मंदिर बाहर से
क्रम संख्या दिनांक कार्य का नाम मय विवरण वर्तमानस्थिति
1 9 अगस्त 1455 मूर्ति पूजन व स्थापना जारी
2 26 नवम्बर 2001 वर्तमान भवन की नीव राखी गयी अच्छी
3 3 जनवरी 2003 हाई वे के मुख्य गेट का निर्माण अच्छी
4 22 मई 2003 शिवलिंग व शिव परिवार की स्थापना अच्छी
5 29 सितम्बर 2008 शिव परिवार की गुम्बज का निर्माण अच्छी
6 6 दिसंबर 2009 बालाजी की गुम्बज का निर्माण अच्छी
7 25 अप्रैल 2011 श्री राम दरबार की गुम्बज का निर्माण अच्छी
8 17 फरवरी 2018 श्री राम दरबार की स्थापना अच्छी
वर्तमान स्थिति[सम्पादन]
Balaji
Balaji

वर्तमान में यहां पर तीन मुख्य मंदिर बने हुए हैं.  मध्य भाग में श्री बालाजी विराजमान है.  जो मूर्ति स्थापित है वह लगभग [[२]] वर्ष से भी अधिक पुरानी है.  इसके दक्षिणी मंडप में श्री राम दरबार स्थापित है.  श्री राम,  लक्ष्मण व सीता तथा उनके नीचे हनुमान जी बैठे हुए हैं.  इन दोनों मंडपो  की परिक्रमा एक साथ की जा सकती है.  उत्तर दिशा में मंडप में भगवान शिव का परिवार विराजमान है.  यहां भक्तगण शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं व अन्य मूर्तियों की पूजा अर्चना करते है.

सवामणी व जागरण[सम्पादन]
रामदरबार
रामदरबार

यहां पर  सवामणी व जागरण के आयोजन होते रहते हैं.  आसपास के लोग तथा कभी-कभी दूरदराज से भी लोग  सवामणी व जागरण करते रहते हैं.  सवामणी में दाल बाटी चूरमा का बालाजी महाराज के भोग लगाया जाता है.  प्रायः यह मंगलवार या शनिवार या पूर्णिमा को  होते हैं.  जागरण में रात को भजन मंडली द्वारा भगवान के भजन बोले जाते हैं.  सुनने के लिए आसपास के कई लोग आते हैं.

शिव लिंग
शिव परिवार


This article "श्री बंगला का बालाजी" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:श्री बंगला का बालाजी.



Read or create/edit this page in another language[सम्पादन]