You can edit almost every page by Creating an account. Otherwise, see the FAQ.

सुंदर लाल

EverybodyWiki Bios & Wiki से
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, संविधान सभा के सदस्य भारत के महान दलित नेता संयुक्त भारत-पाकिस्तान व आजाद भारत के करनाल (पंजाब) से तत्कालीन विधायक ( 21मार्च1946--4जुलाई1947)(अगस्त1947--31मार्च1951) चौधरी सुंदरलाल जी ने सार्वजनिक जीवन में समाज के दलित व कुचले तथा दबे लोगों के जीवन में सितारे जड़ने व उनको ऊंचा उठाने के लिए संघर्ष किया। इतिहास के पन्नों की परतों में अगर ध्यान से देखा जाए तो देश की आजादी की लड़ाई के समय तथा देश के बंटवारे में अंग्रेजों तथा पाकिस्तान के जन्मदाता मोहम्मद अली जिन्ना के इरादों पर पानी फेरने में बुटाना हलके के तत्कालीन विधायक स्वर्गीय चौधरी सुंदरलाल जी की अहम भूमिका रही है।

  1. रादौर शहर में जन्मे स्वर्गीय चौधरी सुंदरलाल जी वर्ष 1946 में बुटाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे वह 1946 से 1951 तक विधायक रहे उस समय बुटाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रादौर, बाबैन, शाहाबाद, लाडवा, इंद्री, ठोल, जठलाना, कुंजपुरा आदि वर्तमान यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र जिलों के क्षेत्र आते थे तत्कालीन विधानसभा में दलित विधायकों के नेता चौधरी सुंदरलाल थे। सर सिकंदर हयात खां, पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली और मोहम्मद अली जिन्ना ने उस समय अपने पास बुला कर स्वर्गीय चौधरी सुंदरलाल जी को उकसाने का प्रयास किया कि मुसलमानों को जैसे पाकिस्तान मिल रहा है वैसे ही दलित, पिछड़ों को अलग क्षेत्र दिया जाए।

राष्ट्रभक्त दलितों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी सुंदरलाल जी को जब राष्ट्र विभाजन के पक्षधर इन नेताओं की नापाक साजिश का पता चला तो उन्होंने अपने सभी विधायक साथियों को साथ लेकर एकजुट होकर इसका विरोध किया तब मोहम्मद अली जिन्ना ने स्वर्गीय चौधरी सुंदरलाल को 125 एकड़ (5 मुरब्बे) जमीन व काफी धन संपत्ति देने का लालच दिया। इस पर चौधरी सुंदरलाल जी क्रोधित हो उठे। इस तरह स्वर्गीय चौधरी सुंदरलाल जी के अड़ जाने से भारत का समूचा क्षेत्र पाकिस्तान में जाने से बच गया। स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार स्वर्गीय चौधरी सुंदरलाल जी को जब यह पता चला कि 11 जनवरी 1966 को तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का ताशकंद समझौते के तुरंत बाद अचानक देहांत हो गया तो इस सदमे को यह राष्ट्रवादी नेता बर्दाश्त नहीं कर सके और सदमे में प्राण त्याग दिए।


This article "सुंदर लाल" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:सुंदर लाल.



Read or create/edit this page in another language[सम्पादन]