सुकन्या समृद्धि योजना 2018
EverybodyWiki Bios & Wiki से
बेटी घर की लक्ष्मी है। शक्ति स्वरूपा है। बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी आप टेंशन फ्री होकर कर सकें इसके लिए सरकार हर कदम आपके साथ है। पैसे की टेंशन को दूर करने के लिए मोदी सरकार की स्कीम है सुकन्या समृद्धि योजना।[सम्पादन]
देश की बेटी आत्मनिर्भर बने और तरक्की करे, इसके लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कैंपेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी।[सम्पादन]
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का तरीका[सम्पादन]
इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की लड़की के माता - पिता या कानूनी अभिभावक उसके नाम पर खाता खोल सकते हैं। खाता किसी डाकघर शाखा या अधिकृत सरकारी बैंक की शाखा में खोला जा सकता है। इस खाते में जमा और परिपक्वता राशि पर आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कोई टैक्स नहीं लगता। नए नियमों के हिसाब से इस खाते में न्यूनतम 250 रुपये जमा कराने की जरूरत होगी। एक साल में इस खाते में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। यह खाता 21 साल तक की अधिकतम अवधि के लिए होता है। [सम्पादन]
खाता खोलने के लिए ये दस्तावेज जरूरी हैं[सम्पादन]
1. सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने का फॉर्म।[सम्पादन]
2. बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र।[सम्पादन]
3. बच्ची के माता-पिता या अभिभावक का पहचान पत्र जैसे (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।[सम्पादन]
4. बच्ची के माता-पिता या अभिभावक के पते का प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल)[सम्पादन]
5. SSY का फॉर्म आप पोस्ट ऑफिस या बैंक से ले सकते हैं।[सम्पादन]
फायदे को ऐसे समझें[सम्पादन]
साल 2018 में अगर कोई व्यक्ति 1,000 रुपए महीने से सुकन्या समृद्धि खाता खोलता है तो उसे 14 साल तक यानी 2031 तक हर साल 12 हजार रुपए जमा करना होंगे। इस तरह 14 साल में 1.68 लाख रुपए जमा होंगे।[सम्पादन]
2018 में इस योजना की ब्याज दर 8.1% है। इस दर से जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे 5,27,036 रुपए मिलेंगे। इसी तरह 500 प्रति माह जमा करने पर 2 लाख 38 हजार रुपए मिलेंगे।[सम्पादन]
This article "सुकन्या समृद्धि योजना 2018" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:सुकन्या समृद्धि योजना 2018.