Dainik khabar live
Delhi Liquor Policy Case: ED ने कोर्ट में खोले राज, केजरीवाल के घरवालों ने बेल के लिए रची मीठी साजिश[सम्पादन]
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जब से जेल में गए हैं रोज उन्हें लेकर कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है। लोकसभा चुनाव को लेकर पहले ही केजरीवाल सुर्खियों में बने हुए हैं कि उनके बिना दिल्ली चुनाव का क्या हाल होगा? कोर्ट में भी उनसे जुड़े नए अपडेट सुनने को मिलते हैं। इसी के तहत केजरीवाल को लेकर एक नई बात सामने आई है। केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने दावा किया कि उनके घर से जानबूझकर मीठा खाना भेजा जाता है, ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए।
शुगर लेवल बढ़ाना चाहतें हैं परिवार वाले[सम्पादन]
ईडी की ओर से पेश वकील जुहैब हुसैन ने कोर्ट में कहा है कि ”सीएम के घर से जानबुझ कर ऐसा खाना आ रहा है, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए। उन्हें जानबूझकर घर से आलू, पूरी, आम, मिठाई और मीठी चीजें दी जा रही हैं, ताकि मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें जमानत मिल जाए। हमने जेल ऑथोरिटी से उनकी रिपोर्ट मांगी है”।
Also Read: Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: क्या बीजेपी बृजभूषण सिंह को देगी दूसरा मौका? कैसरगंज सीट को लेकर बृजभूषण का इशारा
ईडी मीडिया से मिली हुई है[सम्पादन]
केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ”यह सारे बयान जो ईडी दे रही है सिर्फ मीडिया के लिए दे रही है। अरविंद केजरीवाल का फास्टिंग शुगर 243 था, जो कि बहुत ज्यादा है। केजरीवाल को डॉक्टर्स की ओर से निर्देशित भोजन ही दिया जा रहा है।”
कोर्ट ने मांगा डाइट चार्ट[सम्पादन]
कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकीलों से डाइट चार्ट मांगा है। कोर्ट ने कहा कि ”हम जेल से रिपोर्ट मांगेंगे। आप हमें अरविंद केजरीवाल का डाइट चार्ट उपलब्ध कराएं”। ईडी की ओर से इस पर कहा गया कि ”आप जेल के डीजी से रिपोर्ट मांग सकते हैं”।
यह है पूरी याचिका[सम्पादन]
अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की नियामत जांच की मांग वाली याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट में लगाई गई थी। केजरीवाल के वकील ने कहा था कि ‘‘उनका शुगर लेवल लगतार फलक्चुएट हो रहा है, उनकी गिरफ्तारी से पहले जिस डॉक्टर से उनकी जांच होती थी, उस डॉक्टर से हफ्ते में तीन दिन वर्चुली कंसल्ट की इजाजत दी जाए”। याचिका में केजरीवाल के वकील ने कहा है कि ”ईडी हिरासत के दौरान केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल 46 तक आ गया था”। ईडी का कहना है कि ”केजरीवाल के घर से जानबूझकर शुगर वाला खाना आ रहा है जिससे उनका शुगर बढ़ जाए और वह बेल के लिए अप्लाई कर सकें।” लेकिन केजरीवाल के वकील उल्टा ईडी पर ही इल्जाम लगा रहें हैं कि वह झूठ बोल रही है यह सब मीडिया के लिए किया जा रहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 19 अप्रैल दोपहर 2 बजे होगी।