You can edit almost every page by Creating an account. Otherwise, see the FAQ.

ऋषिकेश पांडेय

EverybodyWiki Bios & Wiki से
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

ऋषिकेश पांडेय
चित्र:Rishikesh Pandey Perfomance.jpg
संगीत समारोह
पृष्ठभूमि की जानकारी
जन्म 16 मई 1988 (1988-05-16) (आयु 35)
पन्ना मध्य प्रदेश, भारत
शैली देसी हिप हॉप, शास्त्रीय संगीत
व्यवसाय संगीतकार, रैपर, फिल्म निर्मातालेखक
सक्रिय वर्ष 2016–वर्तमान


ऋषिकेश पांडेय[१] ( जन्म १६ मई १९८८ ) भारतीय संगीतकार, रैपर, फिल्म निर्मातालेखक है । ऋषिकेश, ऋबोम प्रोडक्शन कंपनी के निर्माता है जो सामाजिक मुद्दों को लेकर भावुक फिल्मों और गीत का निर्माण के लिए जाने जाते है, इन्ही कारणों से ऋषिकेश पांडेय कई सरकारी सम्मान भी प्राप्त कर चुके है । [२]

जीवन[सम्पादन]

ऋषिकेश का जन्म १६ मई १९८८ में पन्ना मध्यप्रदेश में हुआ, बचपन में ही पिता का देहांत हो गया था जिससे घर कि जिम्मेदारी १७ वर्ष कि आयु में ही संभालना पढ़ा । ऋषिकेश बचपन से ही फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे परन्तु शुरुआती दिनों में बच्चों को टूशन पढ़ा कर घर चलना पढ़ा । सन २००९ में ऋषिकेश ने विज्ञापन एजेंसी सुरु किया तथा २०१३ में उसी एजेंसी के अंतर्गत विज्ञापन फिल्मों का निर्माण और निर्देशन का कार्य सुरु किया ।

संगीत[सम्पादन]

ऋषिकेश बचपन से ही गीत संगीत के प्रति रूचि रखते थे परन्तु २०१६ में सर्वप्रथम तात्कालिक इंदौर कलेक्टर पी नरहरि के लेखन स्कूल चले हम को संगीतवद्ध किया जिसे सिंगर शान ने अपनी मधुर आबाज़ दी। ऋषिकेश बचपन से ही गीत संगीत के प्रति रूचि रखते थे परन्तु २०१६ में सर्वप्रथम तात्कालिक इंदौर कलेक्टर पी नरहरि के लेखन स्कूल चले हम को संगीतवद्ध किया जिसे सिंगर शान ने अपनी मधुर आबाज़ दी । उसी वर्ष पी नरहरि जी के साथ मिलकर ऋषिकेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण २०१७ के लिए इंदौर के लिए स्वच्छता गान "हो हल्ला"[३] बनाया जिसे फिर एक बार सिंगर शान ने गाया । हो हल्ला गीत इंदौर में इतना प्रचलित हुआ कि हर इंदौर के बच्चों से लेकर बूढ़ो तक को गीत जुबान पर चढ़ गया जिसका परिणाम २०१७ में इंदौर भारत में स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर रहा ।[४] इंदौर में स्वच्छता के जश्न के लिए शान का म्यूजिकल कॉन्सर्ट रखा गया जंहा पहली बार ऋषिकेश ने अपने आप को रैपर कि तरह प्रस्तुत किया और रैप में अपनी अलग पहचान बनाया ।[५]

बिम्बचित्रण[सम्पादन]

वर्ष गाना गीतकार संगीत निर्देशक गायक
2016 स्कूल चले हम ऋषिकेश पांडेय ऋषिकेश पांडेय शान
2016 हो हल्ला ऋषिकेश पांडेय ऋषिकेश पांडेय शान
2017 है हल्ला ऋषिकेश पांडेय ऋषिकेश पांडेय शान एवं पायल देव
2017 हो हल्ला फिर ऋषिकेश पांडेय ऋषिकेश पांडेय शान
2018 बढ़ रहा है आगे मध्यप्रदेश ऋषिकेश पांडेय ऋषिकेश पांडेय शंकर महादेवन एवं देव नेगी
2018 देश का मान ऋषिकेश पांडेय ऋषिकेश पांडेय मोहित चौहान

-->

सन्दर्भ[सम्पादन]

बाहरी कड़ियाँ[सम्पादन]


This article "ऋषिकेश पांडेय" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:ऋषिकेश पांडेय.



Read or create/edit this page in another language[सम्पादन]