किसी भी परीक्षा मे सफलता कैसे पायें ?
किसी भी परीक्षा मे सफलता कैसे पायें ?एक किताब है जिसे वकील कुमार यादव ने लिखी हैं। यह 9 जुलाई 2018 को प्रकाशित हुई थी। इस किताब को हिंदी भाषा में लिखा गया है, जल्द ही इसका अनुवाद अन्य भाषाओं में भी किया जाएगा। आजकल की गला काट प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए पढ़ाई से ज्यादा जरूरी है "रणनीति के साथ पढ़ाई करना" भीड़ से हटकर कुछ अलग करना ,कार्यशैली ,प्रभावशाली व्यक्तित्व ,ज्ञान विज्ञान, भाषा इत्यादि का विकास करना! जन्म से व्यक्ति एक समान होता है। कोई भी अपने कर्मों के आधार पर ही महान बनता है, उचाईयों को छूता है, उपलब्धियां प्राप्त करता है। हर विद्यार्थी एक ही वर्ग में एक ही शिक्षक से पढ़ता है। आखिर क्यों कोई तेज ,कोई कमजोर, कोई बहुत भोंदू बन जाता है ?क्यों कोई जल्दी से सफल हो जाता है? आखिर वह कैसे पढ़ता है? क्या पढ़ता है ?हर सफल आदमी के पास कोई ना कोई विशेष कार्यशैली होती है जो दूसरों से छुपा कर खुद फॉलो करता है और हर परीक्षा में जल्दी से जल्दी सफल हो जाता है। तो इन छुपे राज को यह पुस्तक खोलने जा रही हैं। 10000 सफल व्यक्तियों के अनुभव के गहन अध्ययन के बाद इस पुस्तक को बनाया गया है ताकि हर विद्यार्थी जल्द से जल्द अपनी कार्यशैली सुधार कर सफलता हासिल कर सके।छात्र लाखो रुपये खर्च करके पढाई करते है परंतु सफलता जल्दी हाथ नहीँ लगती है परंतु यह किताब अगर पढ़ लिये तो आपको सफलता ज़रूर मिलेगी ।