You can edit almost every page by Creating an account. Otherwise, see the FAQ.

गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना

EverybodyWiki Bios & Wiki से
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

साँचा:Infobox project गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना या गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए एक लाभकारी योजना है, जिसका उद्देश्य 12वीं उत्तीर्ण आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।[१][२] योजना के तहत सरकार इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, रिसर्च, आई.टी.आई., आई.आई.एम. में पढ़ाई हेतु 15 लाख रुपए तक ऋण प्रदान किया जायेगा।[३][४] इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को बैंक द्वारा बिना सिक्योरिटी के ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का नाम झारखण्ड आंदोलनकारी शिबू सोरेन के नाम पर रखा गया है, उन्हें 'गुरूजी' भी कहा जाता है।[५]

योजना के अंतर्गत ऋण की राशि 15 साल के भीतर चुकानी होगी, इस पर उन्हें चार प्रतिशत ब्याज देना होगा। लाभार्थियों को पढ़ाई पूरी होने के एक साल बाद उन्हें ईएमआई का भुगतान करना होगा।

क्या है इसका उद्देश्य[सम्पादन]

सरकार की इस योजना उद्देश्य छात्रों को उच्चतर शिक्षा में मदद करना और दूसरों पर निर्भरता को खत्म करना है.[६] कई बार ऐसे देखा जाता है कि कई छात्र आर्थिक समस्याओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. ऐसे मामले भी कई बार देखने को मिलता है कि छात्र बैंक के पास लोन लेने तो जाते हैं लेकिन किसी कारणवश उनका लोन अप्रूव नहीं हो पाता है. इसके अलावा ये योजना राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ायेगा।

पात्रता[सम्पादन]

झारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए निम्न श्रेणी के नागरिक योग्य है:[७]

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • राज्य के 12वीं उत्तीर्ण आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थी।

आवश्यक दस्तावेज़[सम्पादन]

योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है:

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता का विवरण

इन्हें भी देखें[सम्पादन]

सन्दर्भ[सम्पादन]

  1. "Directorate of Higher Education". https://www.jharkhand.gov.in/PDirectorate/SchemeList?directorate=cb9cedf50ee60f59d168ebfff812a261. 
  2. "गरीब विद्यार्थियों के लिए आशा की किरण है गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना" (hi में). https://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-guruji-student-credit-card-scheme-is-a-ray-of-hope-for-poor-students-9046570.html. 
  3. "झारखंड में गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड लागू, साधारण ब्‍याज दर पर मिलेगा 15 लाख तक का ऋण - Student Credit Card implemented in Jharkhand to help poor students" (hi में). https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-student-credit-card-implemented-in-jharkhand-to-help-poor-students-23586733.html. 
  4. लाइव, एबीपी (2024-01-04). "गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से छात्रों को मिलेगा 15 लाख का लोन, महज इतनी है ब्याज दर" (hi में). https://www.abplive.com/utility-news/students-will-get-loan-of-rs-15-lakh-from-guruji-student-credit-card-scheme-know-the-interest-rate-2577025. 
  5. "विद्यार्थियों के लिए आया गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना" (hi में). https://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-jharkhand-government-launches-gurujee-student-credit-card-scheme-to-provide-financial-assistance-to-students-201700929556015.html. 
  6. झारखंड सरकार शुरू करने जा रही गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, जानें उद्देश्य और किन दस्तावेजों की है जरूरत
  7. Bharat, E. T. V. (2023-11-20). "गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को जमीन पर उतारने में जुटी हेमंत सरकार, जानिए कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन" (en में). https://www.etvbharat.com/hindi/state/ranchi/government-is-implementing-guruji-student-credit-card-scheme-know-who-can-apply-and-how/jh20231120141719403403225. 

बाहरी कड़ियां[सम्पादन]


This article "गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना.



Read or create/edit this page in another language[सम्पादन]