वकु-वर्ड
वकु-वर्ड हिंदी के युवा एवं ऊर्जावान लेखक वकील कुमार यादव द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं का संग्रह है। वकील कुमार यादव ने जिन अंग्रेजी कविताओं को लिखी है उसे वकु-वर्ड नामक पुस्तक में संग्रहित किया गया है। वकील कुमार यादव का कहना है कि
- जिस प्रकार कोई तितली लभर तितली को दबाव डालकर यह नहीं कह सकता है कि तू मेरे पास बैठ,
- जिस प्रकार कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को दबाव डालकर प्यार के लिए राजी नहीं कर सकता ,
- उसी प्रकार कविता दबाव डालकर नहीं लिखी जा सकती हैं।
कविता शब्दों के स्वतंत्र आगमन से ही संभव है। यही कारण है कि इनकी कविताओं के संग्रह को वकु-वर्ड नामक पुस्तक में संग्रहित किया गया है। अर्थात पुस्तक का नाम वकु वर्ड पड़ा है।
इन की कुछ कविताएं[सम्पादन]
लेखक[सम्पादन]
लेखक हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं का प्रकांड विद्वान है। अतः उन्होंने दोनों ही भाषाओं में कविताएं लिखी है। इनके द्वारा लिखित अंग्रेजी कविताओं को वकु-वर्ड नामक पुस्तक में संग्रहित किया गया है । वहीं इनके हिंदी कविताओं को वकु-शब्द नामक पुस्तक में संग्रहित किया गया है।