You can edit almost every page by Creating an account. Otherwise, see the FAQ.

राव फतुआ गूजर

EverybodyWiki Bios & Wiki से
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

राव फतुआ गुर्जर
चित्र:Rao Fatuwa Gujjar 1857.jpg
जन्म गंगोह, सहारनपुर उ.प्र
मृत्यु 27 मई 1857
सहारनपुर
व्यवसाय 1857 मे गंगोह के क्रान्तिकारी नेता
प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी
धार्मिक मान्यता मुश्लिम

राव फतुआ गुर्जर अथवा राव फतुवा गुर्जर सहारनपुर के गंगोह क़स्बे के बड़े जमींदार थे। फतुआ गुर्जर ने गंगोह क़स्बे से अंग्रेज़ी राज़ ख़त्म कर दिया था और लगभग आधे सहारनपुर को अंग्रेजमुक्त कर दिया था।[१]

गंगोह कस्बें में उनकी वीरता के किस्से आज भी लोगों की ज़ुबान पर प्रचलित हैं। राव फतुआ एक वीर,साहसी और ख़ुद्दार जमींदार थे जिन्होंने गुलामी को सदा ही उतार फेंकने का प्रयास किया और फिर एक दिन यह शुभ अवसर भी 10 मई,1857 में आ गया जब मेरठ से कोतवाल धन सिंह गुर्जर ने क्रांति का शंखनाद किया और फिर क्रान्तिकारियो की टोलियों ने कम्पनी राज की ईंट से ईंट बजा दी।[२] राव फतुआ गुर्जर सहारनपुर में राजा उमराव सिंह माणकपुरिया तथा राजा फतेह सिंह गुर्जर के साथ क्रांतिकारियों की अगुवाई कर रहे थे। गंगोह की जनता ने फतुवा गुर्जर को अपना नेता बना कर इस क्षेत्र में भारी उपद्रव व अशान्ति पैदा कर दी थी।[३] नुकड़ तहसील, थाणा, मंगलौर में भी वही हाल, सरसावा पर भी अधिकार सहारनपुर के सुरक्षा अधिकारी स्पनकी तथा रार्बटसन के साथ राजा उमराव सिंह मणिकुरी के नेतृत्व में डटकर टक्कर हुई।[४]

मृत्यू[सम्पादन]

इन अंग्रेंज अधिकारियों ने गुर्जरों का दमन करने के लिए सेना का प्रयोग किया । गांवों पर बाकायदा तैयारी कर के सेना, स्पनकी और राबर्टसन के नेतृत्व में चढ़ाई करती थी, लेकिन भारतीयो ने हौंसले से टक्कर ली उपरोक्त जिन गांवों का विशेषकर जिक्र किया है उनके जवाबी हमले भी होते रहे । आधुकिनतम हथियारों से लैस अंग्रेंजी सेना व उनके पिटू भारतीय सेना ने इन गांवों को जलाकर राख कर दिया, इनकी जमीन जायदाद जब्त की गई । माणिकपुर के राजा उमराव सिंह, फतेह सिंह और गंगोह के फतुआ गुर्जर तथा इनके प्रमुख साथियों को फांसी दी गई और अनेक क्रान्तिकारियो को गांवों में ही गोली से उड़ा दिया गया और अनेको को वृक्षों पर फांसी का फन्दा डालकर लटका दिया गया। [१]

इन्हे भी देखे[सम्पादन]

संदर्भ[सम्पादन]

This article "राव फतुआ गूजर" is from Wikipedia. The list of its authors can be seen in its historical and/or the page Edithistory:राव फतुआ गूजर.



Read or create/edit this page in another language[सम्पादन]